बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र ने अपनी ड्रीमगर्ल हेमा के लिए मांगे वोट

2019-04-14 366

मथुरा. बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र अपनी पत्नी व मौजूदा भाजपा सांसद हेमा मालिनी का चुनाव प्रचार करने के लिए मथुरा पहुंच गए हैं। रविवार को उन्होंने पहली जनसभा गोवर्धन क्षेत्र की खूंटैल पट्टी के जाट बहुल सौंख इलाके में की। यहां धर्मेंद्र ने फिल्म शोले के चर्चित डायलाॅग गांव वालों... के अंदाज में हेमा के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा, देश का लोकतंत्र सबसे खूबसूरत है। इस देश में सभी धर्मों के लोग आपस में मिलकर साथ रहते हैं। देश के विकास के लिए सभी को वोट करना चाहिए। मैं यहां उनके प्रचार के लिए आया हूं। जब भी कोई काम नेक द‍िल से किया जाता है उसका पर‍िणाम अच्छा होता है। हेमा ने भी वही किया। 

Videos similaires